पटना: शहर के मौर्या लोक स्थित निगम कार्यालय में नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने किया. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें राजधानी की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के दिशा पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें नगर की कार्यशैली में और गुणवत्ता आएगी. 2 महीने से लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण काम नहीं हो रहे थे. लेकिन आचार संहिता समाप्त होने के बाद पहली बैठक की गई है. इस बैठक में निगम ने 771 कर्मचारियों को एसीपी लाभ देने का निर्णय लिया है. साथ ही ऐसे कई दैनिक कर्मी जो 10 वर्षों से कार्यरत हैं उनको नियमित किए जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम में कर्मियों के अभाव के कारण कई कार्यों को करने में परेशानी होती थी. इसलिए नगर निगम में कर्मचारियों के अभाव को दूर करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.
पटना नगर निगम में बंपर बहाली