पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के कर्मचारी संघों ने कई दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है. नगर निगम कर्मियों की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निगमकर्मियों के संघों ने विचार विमर्श कर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-सफाईकर्मियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, RJD प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
नगम कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का लिया निर्णय: आज पटना हाईकोर्ट में इस मामलें पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कोर्ट से अनुरोध किया कि चूंकि हड़ताल कर कर्मचारियों के विभिन्न संघ हड़ताल समाप्त करने के मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं, इसलिए आज तक की मोहलत दी जाए. कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए कल की तिथि निर्धारित की है.
अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने दी जानकारी: अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि कल वे कर्माचारी संघ के हड़ताल समाप्त करने के निर्णय के सम्बन्ध में कोर्ट को जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हड़ताल समाप्त करने के निर्देश के साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को कर्मचारियों के न्यायसंगत मांगों पर विचार करने हेतु बैठक करने को कहा था. इस मामलें पर कल सुनवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त