पटनासिटीःबाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र के महादेव स्थान एनएच-30 पर एक बाइकसवार दो ट्रकों की चपेट में आ गया. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत (Young Man Dead) की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसरायः खड़ी बस से टकरा कर बाइक सवार की मौत, एक महिला घायल
युवक की पहचान 35 वर्षीय पुनाडीह निवासी जलन्धर कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को लेकर काफी हंगामा किया. हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा.
बताया जाता है कि युवक कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है. दोनों ट्रकों को जब्त कर पुलिस मामले की जंच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःनदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद