बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव आज, किसी गुट ने नहीं खोला है अपना 'पत्ता' - Election of Deputy Mayor

पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव आज कलेक्ट्रेट के हिंदी भवन सभागार में होगा. मेयर सीता साहू के गुट से वार्ड 22 सी की पार्षद रजनी देवी को उम्मीदवार बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Patna Municipal Corporation
पटना नगर निगम

By

Published : Sep 16, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 11:00 AM IST

पटना: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के डिप्टी मेयर का चुनाव (Deputy Mayor Election) आज कलेक्ट्रेट के हिंदी भवन सभागार में होगा. इसके लिए 11 बजे से बैठक बुलाई गई है. 12 बजे तक ही पार्षदों को प्रवेश मिलेगा. चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

यह भी पढ़ें-पटना के 'मरीन ड्राइव' से गंगा नदी का अद्भुत नजारा, जिसे देख आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेयर सीता साहू के गुट से वार्ड 22 सी की पार्षद रजनी देवी को उम्मीदवार बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जाता है कि पार्षदों को एकजुट रखने के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा चुनाव के दौरान ही होगी. मेयर गुट ने एक बड़े होटल में सभी पार्षदों के साथ बुधवार को बैठक की थी. इसमें विपक्षी गुट के पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था. पार्षदों की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक रजनी देवी को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. वह 2017 में मेयर पद के चुनाव के दौरान सीता साहू के खिलाफ विपक्ष की उम्मीदवार थीं. अब वह मेयर गुट में हैं.

वैसे अभी तक विपक्षी गुट द्वारा भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू इस सीन में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. माना जा रहा है कि विपक्षी गुट चुनाव से ठीक पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा. विपक्षी खेमा इस ताक में लगा है कि हाल में ही पाला बदलकर मेयर गुट में शामिल होने वाली वार्ड पार्षद रजनी देवी का मेयर गुट में ही विरोध हो, जिसका फायदा वे उठा सकें. अब देखना है कि इस दिलचस्प मुकाबले में जीत किसकी होगी.

बता दें कि 30 जुलाई 2021 को मेयर सीता साहू के गुट की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के पास होने के चलते डिप्टी मेयर मीरा देवी की कुर्सी चली गई थी. 20 जुलाई 2019 को 37-37 की बराबरी पर छूटे मुकाबले के बाद लॉटरी से मीरा देवी को कुर्सी मिली थी. 30 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद वोटिंग के समय उपस्थित 58 पार्षदों में से 38 ने डिप्टी मेयर को हटाने के लिए वोट डाला था. 2 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था.

यह भी पढ़ें-कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस

Last Updated : Sep 16, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details