पटना: पटना वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा हो, इसलिए पटना नगर निगम द्वारा कई केंद्र बनाए गये हैं. बुधवार को मौर्या लोक कंपलेक्स में मौर्य टावर के ग्राउंड फ्लोर पर ऑटोमेटेड चेक मशीन का उद्घाटन किया गया. फेडरल बैंक के साथ पटना नगर निगम ने संयुक्त भागीदारी कर मशीन का इंस्टालेशन कराया. इसी के साथ पटना नगर निगम देश में चेन्नई के बाद दूसरा ऐसा नगर निगम बना है जो ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट होल्डिंग टैक्स के रूप में कलेक्ट करेगा.
पीआईडी डालने पर दिखेगी बकाया राशिः इस मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी और नगर आयुक्त के साथ सशक्त स्थाई समिति के कई सदस्य मौजूद रहे. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि इस मशीन से आमजन सिर्फ अपनी पीआईडी डालकर बकाया राशि को देख सकते हैं. पीआईडी नम्बर के साथ साथ मोबाइल नम्बर के साथ भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद चेक या डिमांड ड्राफ्ट के साथ कर का भुगतान कर सकते हैं.
पटना में ऑटोमेटेड चेक मशीन से जमा करें होल्डिंग टैक्स, चेन्नई के बाद पटना में यह सुविधा
पटना नगर निगम देश में चेन्नई के बाद दूसरा ऐसा नगर निगम बन गया है जो ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट द्वारा होल्डिंग टैक्स कलेक्ट करेगा. चेक जमा करने के बाद ना सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगा. पढ़िये, विस्तार से.
पटना नगर निगम
Published : Jan 3, 2024, 9:10 PM IST