बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ऑटोमेटेड चेक मशीन से जमा करें होल्डिंग टैक्स, चेन्नई के बाद पटना में यह सुविधा

पटना नगर निगम देश में चेन्नई के बाद दूसरा ऐसा नगर निगम बन गया है जो ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट द्वारा होल्डिंग टैक्स कलेक्ट करेगा. चेक जमा करने के बाद ना सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगा. पढ़िये, विस्तार से.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 9:10 PM IST

पटना नगर निगम.

पटना: पटना वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा हो, इसलिए पटना नगर निगम द्वारा कई केंद्र बनाए गये हैं. बुधवार को मौर्या लोक कंपलेक्स में मौर्य टावर के ग्राउंड फ्लोर पर ऑटोमेटेड चेक मशीन का उद्घाटन किया गया. फेडरल बैंक के साथ पटना नगर निगम ने संयुक्त भागीदारी कर मशीन का इंस्टालेशन कराया. इसी के साथ पटना नगर निगम देश में चेन्नई के बाद दूसरा ऐसा नगर निगम बना है जो ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट होल्डिंग टैक्स के रूप में कलेक्ट करेगा.

पीआईडी डालने पर दिखेगी बकाया राशिः इस मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी और नगर आयुक्त के साथ सशक्त स्थाई समिति के कई सदस्य मौजूद रहे. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि इस मशीन से आमजन सिर्फ अपनी पीआईडी डालकर बकाया राशि को देख सकते हैं. पीआईडी नम्बर के साथ साथ मोबाइल नम्बर के साथ भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद चेक या डिमांड ड्राफ्ट के साथ कर का भुगतान कर सकते हैं.

ऑटोमेटेड चेक मशीन का उद्घाटन.
प्रमाण स्वरूप प्राप्त होगी चेक की तस्वीरः नगर आयुक्त ने बताया कि चेक जमा करने के बाद ना सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगा. टैक्स जमा करते ही एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें संपत्ति का विवरण और चेक की एक तस्वीर शामिल होगी. मशीन चेक/डिमांड ड्राफ्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करेगी और इसे स्वचालित समाशोधन के लिए भेज देगी. स्वचालित समाशोधन तंत्र से चेक का समाशोधन और निपटान त्वरित हो जाएगा. इससे होल्डिंग टैक्स भुगतान की प्रक्रिया सरल हुई है.दिन में नहीं जलती रहेगी स्ट्रीट लाइट: नगर आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम के मौर्य लोक मुख्यालय परिसर में एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. अगले तीन दिनों में यह एक्टिवेट हो जाएगा. कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के सभी हाई मास्क लाइट को ऑटोमेटिक रूप से ऑन और ऑफ किया जाएगा. बेली रोड, बोरिंग रोड, कंकड़बाग रोड इत्यादि की स्ट्रीट लाइट भी इसी से कंट्रोल होंगे. इसके लिए लाइट के पोल में एक चिप लगाना पड़ता है, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इससे यह सुविधा होगी कि रोशनी के समय कहीं लाइट नहीं जलेगी और अंधेरा होते ही लाइट जल जाएगी. निगम को यह पता रहेगा कि कितने लाइट सही है और कितने सुचारू रूप से चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details