बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के साये में पेश हुआ पटना नगर निगम का बजट, कुछ यूं दूर-दूर बैठे पार्षद - Patna Municipal Corporation

पटना नगर निगम का 2020-21 का बजट आज पेश हो रहा है. इसमें कोरोना का खौफ साफ दिख रहा है. कोरोना के डर से पार्षदों को अलग-अलग कमरों में बैठाया गया है. यह पहली बार हो रहा है जब बजट में पार्षदों को एक साथ नहीं बिठाया गया है.

Municipal budget
Municipal budget

By

Published : Mar 21, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:09 PM IST

पटना: कोरोना के डर के बीच आज पटना नगर निगम की बैठक मौर्या होटल में शुरू हई. इस दौरान बिहार सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार बैठक में सिर्फ 50 लोगों को बैठाने का इंतजाम किया गया. बाकी पार्षदों को दूसरे हॉल में बैठाया गया.

अलग-अलग बैठने के निर्देश
बैठक के दौरान निगम के अधिकारियों को भी अलग बैठने की व्यवस्था की गई. साथ ही दो पार्षदों को बीच मे लगभग तीन फिट की दूरी रखी गयी. कोरोना वायरस के डर से बैठक के शुरूु होने के लगभग आधे घंटे बाद भी बहुत पार्षद नहीं पहुंचे.

ई टीवी भारत संवाददाता की रिर्पोट

2020-21 के बजट में इस बार पिछले साल से कम की राशि रखी गई है. इस बार लगभग 3,863 करोड़ 57 लाख आय का रखा गया है. वहीं खर्च के लिए 3,744.46 करोड़ का बजट रखा गया है. कोरोना के खौफ के कारण 4 से 5 घंटे चलने वाली निगम की बैठक जल्दी समाप्त कर दी गई.

Last Updated : Mar 21, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details