पटना: पटना नगर निगम की बैठक में कुल 24 एजेंडों में से 20 को स्वीकृति दे दी गई है. पटना नगर निगम बोर्ड की 21वीं बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ. निगम प्रशासन के तरफ से शहरवासियों से होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली कंपनी की समय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव लाये जाने को लेकर वार्ड पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बैठक में नगर निगम की मेयर, वार्ड काउंसलर के साथ ही सांसद रामकृपाल यादव और निगम प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे.
होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक बैठक में होल्डिंग टैक्स में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया है. जिसका विरोध भई हुआ है. खबर है कि रामकृपाल यादव ने टैक्स में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताई है.
20 एजेंडों को मिली स्वीकृति
कुल 20 एजेंडों को इस बैठक में स्वीकृति दी गई. पटना नगर निगम जीविका दीदीयों को दुकान लगाने की जगह देगा. इस पर बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली. जलापूर्ति योजना के कार्यपालक अभियंता बद्री प्रसाद साह की सेवा समाप्त कर दी गई है. अब निगम पेट्रोल डीजल बेचेगा.
- ठोस कचरा उठाव के लिए पटना नगर निगम में 150 ई-रिक्शा और डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए प्रत्येक अंचल में 10-10 क्लोज टिपर की खरीदारी की जाएगी.
- पटना नगर निगम के किसी एक वार्ड में प्रायोगिक तौर पर डोर टू डोर कूड़ा उठाव की संपूर्ण प्रक्रियाा को आउटसोर्स करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
- पीपीपी मोड पर संचालित किए जाएंगे पटना नगर निगम की पार्किंग.
- इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग को भी पीपीपी मोड में संचालित किया जाएगा.
- पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 62 अंतर्गत छटंकी पुल से गुरु गोविंद सिंह पथ तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य के पुनरीक्षित तकनीकी अनुमोदन के उपरांत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.
- वहीं ड्रामा स्कूल के लिए राजा घाट में स्थल व्यवस्था एवं इस कार्य के लिए नाटय संस्था को आमंत्रित किया गया है.