बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15% होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी में पटना नगर निगम, बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर - स्पैरो सॉफ्ट टेक कंपनी न्यूज

पटना नगर निगम में शुक्रवार को 21वीं बोर्ड की बैठक में कुल 24 एजेंडों में से 20 एजेंडों को स्वीकृति मिली. जिसमें सरकार के महत्वपूर्ण कच्ची नली गली बनाने से लेकर शहर के साफ सफाई और निगम के आय बढ़ाने के कई महत्वपूर्ण निर्णाय लिए गए. इस बैठक में नगर निगम की मेयर के साथ सांसद रामकृपाल यादव सहित सभी वार्डो के वार्ड काउन्सलर और निगम प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे.

patna municipal corporation news
patna municipal corporation news

By

Published : Jan 22, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 2:05 PM IST

पटना: पटना नगर निगम की बैठक में कुल 24 एजेंडों में से 20 को स्वीकृति दे दी गई है. पटना नगर निगम बोर्ड की 21वीं बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ. निगम प्रशासन के तरफ से शहरवासियों से होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली कंपनी की समय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव लाये जाने को लेकर वार्ड पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बैठक में नगर निगम की मेयर, वार्ड काउंसलर के साथ ही सांसद रामकृपाल यादव और निगम प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहे.

20 एजेंडे को मिली स्वीकृति

होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक बैठक में होल्डिंग टैक्स में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया है. जिसका विरोध भई हुआ है. खबर है कि रामकृपाल यादव ने टैक्स में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताई है.

20 एजेंडों को मिली स्वीकृति
कुल 20 एजेंडों को इस बैठक में स्वीकृति दी गई. पटना नगर निगम जीविका दीदीयों को दुकान लगाने की जगह देगा. इस पर बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली. जलापूर्ति योजना के कार्यपालक अभियंता बद्री प्रसाद साह की सेवा समाप्त कर दी गई है. अब निगम पेट्रोल डीजल बेचेगा.

  • ठोस कचरा उठाव के लिए पटना नगर निगम में 150 ई-रिक्शा और डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए प्रत्येक अंचल में 10-10 क्लोज टिपर की खरीदारी की जाएगी.
  • पटना नगर निगम के किसी एक वार्ड में प्रायोगिक तौर पर डोर टू डोर कूड़ा उठाव की संपूर्ण प्रक्रियाा को आउटसोर्स करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
  • पीपीपी मोड पर संचालित किए जाएंगे पटना नगर निगम की पार्किंग.
  • इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग को भी पीपीपी मोड में संचालित किया जाएगा.
  • पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 62 अंतर्गत छटंकी पुल से गुरु गोविंद सिंह पथ तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य के पुनरीक्षित तकनीकी अनुमोदन के उपरांत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.
  • वहीं ड्रामा स्कूल के लिए राजा घाट में स्थल व्यवस्था एवं इस कार्य के लिए नाटय संस्था को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें

बैठक के दौरान हंगामा
होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली कंपनी की समय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव लाये को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर विनोद कुमार पप्पू ने आपत्ति जताई और नगर आयुक्त से सवाल किया कि होल्डिंग टैक्स वसूलने में इस कंपनी का कितना अहम रोल है. 1 साल में निगम को इस कंपनी से कितना फायदा होता है. विनय कुमार पप्पू के सवाल का जवाब देते हुए नगर आयुक्त ने कहा अन्य कंपनियों के अपेक्षा स्पैरो सॉफ्ट टेक कंपनी होल्डिंग टैक्स वसूलने में काफी कारगर है. जब से यह कंपनी होल्डिंग टैक्स वसूल रही है तब से नगर निगम को हर साल इस कंपनी से फायदा होता है. इसलिए होल्डिंग टैक्स में कलेक्शन तथा नये होल्डिंग बनाने में लगी कंपनी स्पैरो की लीज अवधि में विस्तार किया जाये. बैठक के दौरान बताया गया कि वितीय वर्ष 2019-20 में अब तक 56 करोड़ की राशि वसूल की गई है और नये होल्डिंग का भी आंकलन किया गया है.

पार्षदों में नाराजगी
वहीं नगर निगम बोर्ड की बैठक में बीते बैठक की कार्रवाई सही तरीका से नहीं मिलने के कारण अधिकांश पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की. और महापौर पर भी विरोधियों के मुद्दे को नहीं उठाने का आरोप लगाया है.

होगा मॉल का निर्माण
पटना नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मॉलों के निविदा को रद्द कर दिया गया है . नये सिरे से निविदा के लिए निगम प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा निगम की आय मे वृद्धि हो इसके लिए निगम आपनी जमीन पर खुद मॉल बनवायेगा और इसके लिए निगम ने आइडा को प्लान बनाने को दे दिया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details