बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय मिश्रा करेंगे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, पटना नगर निगम ने बनाया ब्रांड एंबेसडर - Sanjay Mishra in Patna Municipal Corporation

पटना नगर निगम ने बॉलीवुड के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा काे सिटी ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. रविवार को पटना पहुंचते ही उन्होंने पटना नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद के साथ बैठक की.

Sanjay Mishra
Sanjay Mishra

By

Published : Oct 20, 2020, 7:08 PM IST

पटना:स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पटना की रैंकिंग में आ रही गिरावट के बाद नगर निगम ने बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता व प्रख्यात कलाकार संजय मिश्रा का सहारा लिया है. वे म्यूजिक वीडियो के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे. पटना के बस्तियों में जाकर लोगों को भी साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए पटना नगर निगम ने संजय मिश्रा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. रविवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक की. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई.

देखें रिपोर्ट...

सरकार के करने से कुछ नहीं होगा: संजय मिश्रा
कॉन्ट्रैक्ट सिग्नेचर करने निगम मुख्यालय पहुंचे संजय मिश्रा के साथ पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष सिन्हा सहित पटना नगर निगम के नगर आयुक्त और अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान संजय मिश्रा ने कहा कि सरकार के करने से कुछ नहीं होगा, जब तक लोग नहीं चाहेंगे. तब तक शहर साफ नहीं हो सकता है.

देशभर के गंदे शहर में पटना शामिल
स्वच्छता सर्वेक्षण के रैंकिंग में पटना की आ रही गिरावट को लेकर लगातार हो रही किरकिरी को लेकर हर तरफ निगम पर सवाल उठ रहे थे. निगम द्वारा शहर की साफ सफाई को लेकर कार्य भी किए जा रहे थे. इसके बावजूद भी पटना देशभर के शहरों में सबसे गंदे शुमार है. 2020 में स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार ने जो रैंकिंग जारी की थी. उसमें पटना को 47वां स्थान मिला हुआ था.

वहीं, पटना के मेयर सीता साहू ने कहा कि हम लोग चाह रहे हैं कि रैंकिंग के मामले में पटना प्रथम स्थान आए. जिसके लिए हम लोग लगातार मेहनत भी कर रहे हैं. अब जब संजय मिश्रा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है यह लोगों को जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details