पटना: यास तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. 1 से 2 दिनों के अंदर पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग द्वारा किए गए अलर्ट को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट है ताकि भारी बारिश शहर में हो तो जलजमाव की स्थिति ना बने. नगर आयुक्त ने यह दावा किया है कि इस बार बरसात के मौसम में पटना शहर में जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न
बरसात से पहले ही निपटा लिया जाता है काम
2019 में बारिश की वजह से भयंकर जलजमाव हुआ था. इस जलजमाव में शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. जलजमाव की वजह से सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी. हर तरफ नगर निगम को दोष दिया जा रहा था. लेकिन शहर में अब जलजमाव ना हो इसको लेकर नगर निगम की तरफ से बरसात से पहले नाला उड़ाही के साथ संप की मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया जाता है.
बरसात में नहीं डूबेगा पटना
बिहार में मानसून 10 से 12 जून को आने की संभावना है. उससे पहले यास तूफान का असर भी बिहार पर पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने सरकार को अलर्ट कर दिया है. यास तूफान को लेकर नगर आयुक्त ने दावा किया है कि इस तूफान के मद्देनजर शहर में जलजमाव की स्थिति न बने, इस पर भी हम लोगों का फोकस है.