पटना:राजधानी पटना नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंडी के सैरात बंदोबस्ती की निविदा (Tender for Sairat Endowment of Vegetable Market) 23 मार्च को निकाली गई. उस दौरान पूर्वी और पश्चिमी बस स्टैंड की बंदोबस्ती हो गई. जबकि सब्जी मंडी क्षेत्र की नीलामी नहीं हो सकी. बताया जाता है कि पिछले साल 31 मार्च तक टेंडर खत्म हो चुका है. आज से सरकारी तौर पर सब्जी मंडी की वसूली की जायेगी.
ये भी पढें-पटनाः मसौढ़ी नगर परिषद के विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सब्जी मंडी नीलामी के लिए नगर प्रशासन परेशान: पटना नगर निगम अंतर्गत सब्जी मंडी की नीलामी नगर प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दरअसल बीते 23 मार्च को नगर परिषद क्षेत्र के तमाम क्षेत्रों की नीलामी की गई. जिसमें नगर परिषद के पूर्वी बस स्टैंड,पश्चिमी बस स्टैंड की नीलामी की गई. लेकिन सब्जी मंडी की नीलामी नहीं हो सकी. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष अधिकतम राशि 25 लाख 51 हजार रुपये थी. जिसे अब बढ़ाकर 18 पर्सेंट जीएसटी टैक्स लागू करने के साथ ही 35 लाख रुपये कर दी गई. इसी कारण कोई भी संवेदक इस निविदा में भाग लेने नहीं पहुंचे.