बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एक्शन में नगर निगम, आवासीय जमीन पर व्यावसायिक इस्तेमाल वालों पर होगी कार्रवाई - Urban Development Minister Suresh Sharma

राजधानी पटना में आवासीय भूखंड का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करने जा रही है. निगम ने ऐसे मकान मालिकों को नोटिस भेजा है.

पटना

By

Published : Jul 25, 2019, 9:36 PM IST

पटना: नगर निगम ने अवैध तरीके से आवासीय जमीन पर व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. निगम ने उन तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है. नगर निगम ने नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर खाली करने के आदेश दिया है.

राजधानी पटना में आवासीय भूखंड का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करने जा रही है. नगर निगम ऐसे मकान मालिकों को नोटिस भेज रहा है. श्री कृष्णा पुरी इलाके पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद समेत कई ऐसे मकान मालिकों को नोटिस मिला है.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा

शिकायत के बाद एक्शन में निगम
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इनके खिलाफ नगर निगम को शिकायत मिली थी. पटना से बाहर रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की थी. शिकायत के बाद नगर निगम ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details