पटना: पटना नगर निगम की 55वीं सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में दैनिक सफाईकर्मियों की 3 वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का निर्णय (Patna muncipal Corporation Cleaners Daily Wages Increased) लिया गया. दैनिक सफाईकर्मियों के मानदेय में प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ोतरी की गई है. वहीं सुपरवाइजरों के मानदेय में प्रतिदिन 75 रुपए के दर से बढ़ोतरी की गई. वर्तमान में दैनिक सफाईकर्मी और सुपरवाइजर को प्रतिदिन 400 रुपए की दर से भुगतान होता है. सफाईकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के निर्णय के बाद अब दैनिक सफाईकर्मियों को प्रतिदिन 450 रुपए और सुपरवाइजर को 475 रुपए की दर से नगर निगम भुगतान करेगा.
यह भी पढ़ें- वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत
इस बैठक के बाद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों को लेकर बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है. सफाई कर्मियों के द्वारा 3 वर्षों से वेतन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. इसके बाद 4100 दैनिक सफाईकर्मियों की मानदेय प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ाई गई है और 377 सुपरवाइजर का मानदेय प्रतिदिन 75 रुपए की दर से बढ़ाई गई है. सफाईकर्मियों की हित में लिए गए इस निर्णय से पटना नगर निगम पर 8.5 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय आगामी वित्तीय वर्ष यानी कि 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा उसके पहले बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जहां से मंजूरी मिलना तय है.