बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी - रेल मंत्रालय की मंजूरी

मसौढ़ी में एक लंबे अर्से से चल रहे रेल ओवरब्रिज के निर्माण के काम का रास्ता साफ हो गया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने निर्माण के लिए नए एलाइनमेंट की मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार भी अप्रोच रोड के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री से मुलाकात कर नये एलाइनमेंट की स्वीकृति की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwini Vaishnav) से की थी.

सांसद रामकृपाल यादव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  को आवेदन सौंपते
सांसद रामकृपाल यादव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवेदन सौंपते

By

Published : Jul 26, 2022, 1:35 PM IST

पटना :पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मिलकर पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी पर चल रहे आरोबी के निर्माण के लटके हुए काम को पूरा करने को लेकर मांग-पत्र सौंपा. सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि आरोबी के निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2016-17 में रेल मंत्रालय द्वारा दी गई थी, बिहार सरकार ने लागत का 50 फीसद वहन करने की भी अनुमति दे दी थी, लेकिन आरोबी का निर्माण शुरू होने पर मसौढ़ी बाजार के कुछ दुकानदारों की ओर से एप्रोच सड़क के एलाइनमेंट में परिवर्तन को लेकर आंदोलन किया था, उसके बाद इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य (Masaudhi Rail Over Bridge) अधर में अटक गया था.

सांसद रामकृपाल यादव की पहल : उसके बाद नये एलाइनमेंट की स्वीकृति का यह मामला लंबित चल रहा था, मसौढ़ी के लोग इसके निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे थे, ऐसे में सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री से मिलकर उन्हें मांग- पत्र सौंपा और 2 घंटे के बाद उन्हें नये एलाइनमेंट की स्वीकृति दे दी गई. अब पुल निर्माण निगम को इसका काम मिल गया है.

ये भी पढ़ें :- दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन शुरू, 8 साल इंतजार के बाद मिथिलांचल के लोगों का सपना हुआ पूरा

नये एलाइनमेंट की मंजूरी की हो रही थी प्रतीक्षा : इसके साथ ही सांसद ने अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान तारेगना स्टेशन और दानापुर स्टेशन पर हुई तोड़फोड़ की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की भी मांग की है, साथ ही पटना- गया रेल खंड पर तिनेरी, छोटकी मसौढ़ी, नीमा, डुमरी, पुनपुन, पोठही, परसा बाजार में पहले से हो रहे कई लोकल ट्रेनों का ठहराव फिर से बहाल करने की मांग की है.मसौढ़ी में रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है. नये एलाइनमेंट की प्रतीक्षा में पिछले 2 सालों से इसका निर्माण कार्य अधर में लटक गया था. पाटलिपुत्र सांसद रामपाल यादव की पहल पर एक बार फिर से नए सिरे से एलाइनमेंट चेंज होकर आरोबी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :- दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी, ट्रेनों का किराया बढ़ा लेकिन परेशानी जस की तस

'वर्ष 2016-17 में मसौढ़ी में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी, लेकिन बाद में मसौढ़ी बाजार के दुकानदारों की आपत्ति के बाद में एलाइनमेंट की स्वीकृति दो साल लटकी थी. ऐसे में मंगलवार को रेल मंत्रालय से नये एलाइनमेंट की स्वीकृति मिल गई है. उसके साथ ही बिहार सरकार ने भी अप्रोच रोड देने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. अब मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है.'

- रामकृपाल यादव सांसद, पाटलिपुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details