बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के लिए खास है आज का दिन, PM मोदी ने दी थी ये सौगात

17 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने पटना मेट्रो का शिलान्यास किया था. जिसके बाद रूट और बजट को लेकर काफी समस्याएं खड़ी हुई. फिलहाल, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम जारी है.

मेट्रो (फाइल फोटो)
मेट्रो (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 17, 2020, 6:02 AM IST

पटना:रविवार को पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास को एक साल पूरे हो गए. प्रोजक्ट पर काम इन दिनों तेजी से चल रहा है. मिट्टी जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. रिपोर्ट आने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. साल 2024 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, राज्य सरकार की पहल के बाद केंद्र सरकार ने पटना में मेट्रो के लिए हरी झंडी दी थी. 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटनावासियों को मेट्रो की सौगात दी थी. इसी दिन मेट्रो के कामों के लिए आधारशिला रखी गई थी.

पटना मेट्रो

दिल्ली मेट्रो कॉपोरेशन से हुआ करार

मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने बाद सबसे पहले पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन बोर्ड का गठन हुआ. जिसने दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन के साछ एमओयू पर हस्ताक्षर किया. बाद में पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के बीच कई बार बैठकें हुई. जिसमें यह तय किया गया था कि पटना मेट्रो का काम दो फेज में किया जाएगा.

जारी है पटना में मेट्रो का काम

ये भी पढ़ें:बिहार में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत, बेहतर नंबर लाने के लिए पढ़ें ये खास टिप्स

इन दो फेज में होगा काम

पटना मेट्रो के पहले फेज में दानापुर से पटना जंक्शन और दूसरे फेज में पटना जंक्शन से नया बस स्टैंड तक मेट्रो का निर्माण होना है. जहां की मिट्टी की जांच के लिए कई क्षेत्रों से नमूने लिए जा रहे हैं. नमूने इक्ट्ठा करने की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. इसके बाद मेट्रो के काम में तेजी आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details