पटना: बिहार में चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने बिहार के प्रभावित जिलों को यलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in Bihar) किया है. गया, सारण और नवादा जिले में अगले 2 से तीन घंटे में हल्की बारिश और मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल आशंका है. ऐसे में यहां के लोगों को खास अलर्ट रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- देश के पूर्वी तट से कल टकरा सकता है चक्रवात, ओडिशा में अलर्ट
बिहार में भी दिखेगा चक्रवात असानी का असर: असानी का इन प्रदेशों में दिख सकता है असर: चक्रवाती तूफान असानी का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा दिखने के आसार हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश में भी इसका प्रभाव दिखाई देगा. मौसम विभाग की ओर से इन सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग ने कहा दक्षिण अंडमान सागर के पास एक लो प्रेशर बन रहा है, जो कि नॉर्थ-वेस्ट की और मूव कर सकता है और 48 घंटे के बाद यानी 9-10 मई को ये गहरे चक्रवात में बदल सकता है.
येलो अलर्ट (Yellow Alert): भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है.