पटना:शहर में गरीबों, मजदूरों और सफाईकर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पटना नगर निगम ने भामाशाह फाउंडेशन (Bhamashah Foundation) के साथ मिलकर 15 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली की व्यवस्था की है. मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) ने इस योजना की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें-बाढ़ गुजरने के बाद भी टाल में मुश्किलें नहीं हुईं कम, दर्जनों गांवों का मार्ग बाधित
गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से योजना का उद्घाटन महापौर सीता साहू, उप नगर आयुक्त और स्थायी समिती के सदस्यों ने किया. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास भी योजना की शुरुआत की गई. मेयर सीता साहू ने कहा, 'गांधी मैदान शहर के व्यस्ततम इलाके में आता है. यहां छात्र, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालक और कई लोग आते-जाते हैं. उन्हें इस योजना से लाभ होगा. वे कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण खाना प्राप्त करेंगे, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा और खाने पर बहुत खर्च नहीं होगा.' महापौर और नगर निगम के पदाधिकारियों ने खीर-पूरी और सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की.