बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मेयर सीता साहू ने किया उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास - patna mayor sita sahu laid the foundation stone of boring machine

पटना नगर निगम की ओर से वार्ड नं 62 को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है. इसलिए इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग की योजना बनाई गई है. इसी योजना की पहली कड़ी का शिलान्यास मेयर सीता साहू ने मंगलवार को किया गया.

patna
patna

By

Published : Jan 7, 2020, 10:58 PM IST

पटनाःमेयर सीता साहू ने मंगलवार को वार्ड 62 में उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास कर वार्ड के लोगों को नए साल की सौगात दी. उन्होंने कहा कि अब कोई भी वार्ड दूषित जल नहीं पीएगा. हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से बोरिंग करवायी जाएगी, जिससे जिले में पानी की कोई समस्या नहीं होगी.

उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास

उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास
गौरतलब है कि पटना नगर निगम की ओर से वार्ड नं 62 को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है. इसलिए इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग की योजना बनाई गई है. इसी योजना की पहली कड़ी का शिलान्यास मंगलवार को किया गया है.

ये भी पढ़ेःलालू के सहारे 2020 में नैया पार कराने की तैयारी में RJD! पोस्टर से तेजस्वी गायब

मेयर सीता साहू ने लोगों को दी बधाई
पटना की मेयर सीता साहू ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि शुद्ध जल पर सबका अधिकार है. इस वार्ड में जनता दूषित पानी पीने को मजबूर थी. इसलिए मंगलवार को उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व उप महापौर और भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने कहा कि सरकार का मिशन जल-जीवन-हरियाली है. इसलिए आज शुद्ध जल पीने के लिए उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. यह अच्छा संकेत है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी और समाजसेवी उमेश महेता ने की,.

ABOUT THE AUTHOR

...view details