बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर मेयर ने दी चूड़ा-दही की पार्टी - dahi chura party of mayor dahi chura party

मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर पटना की मेयर सीता साहू ने चूड़ा-दही की पार्टी दी. इस दौरान नगर-निगम अधिकारी, कर्मचारी, निगम पार्षद सहित राजनेता भी मौजूद रहे.

चूड़ा-दही की पार्टी
चूड़ा-दही की पार्टी

By

Published : Jan 14, 2021, 8:03 AM IST

पटनाः मकर संक्रान्ति के अवसर पर राजनीतिक दल व अन्य लोग प्रतिवर्ष चूड़ा-दही की पार्टी का आयोजन करते हैं. वहीं कोरोना के चलते इस बार मकर संक्रान्ति का त्योहार कहीं न कहीं फीका नजर आ रहा है. वहीं पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने मकर संक्रान्ति पर नगर निगम के कर्मचारियों, पार्षदों और राजनेताओं को चूड़ा-दही की पार्टी दी और उन्हें मकर संक्रान्ति की बधाई भी दी.

देखें रिपोर्ट

मेयर ने दी दही-चूड़ा की पार्टी

मकर संक्रांति को लेकर पटना की मेयर सीता साहू ने दही-चूड़ा पार्टी का आयोजन किया. इस दही-चूड़ा की पार्टी में वार्ड पार्षद, पटना नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और राजनेता इस कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान पटना की मेयर सीता साहू खुद वार्ड पार्षदों और अतिथियों को दही-चूड़ा खिलाई. मेयर सीता साहू ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर पटना के सभी वार्ड पार्षद व निगम कर्मी और अधिकारियों को दही-चूड़ा पार्टी के लिए निमंत्रण भेजा गया था. इसमें सभी लोग पहुंचे हैं और दही-चूड़ा पार्टी का आनंद ले रहे हैं.

चूड़ा-दही की पार्टी

स्वच्छ और सुंदर बनाना है मकसद

इस दौरान पटना की मेयर सीता साहू ने पटना की जनता को मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा कि पटना नगर निगम का मकसद है, लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहे. पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाना यही हम सभी का मकसद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details