पटना: मंगलवार शाम पटना नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक के दौरान एक महिला वार्ड पार्षद ने मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर छेड़खानी और आंख मारने सहित पटना नगर निगम में दादागिरी करने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी. वहीं, मेयर सीता साहू और उनके बेटे इन आरोपों को निराधार बताते हुए अपने खिलाफ साजिश की बात कह रहे हैं.
गौरतलब है कि वार्ड 21 की एक महिला निगम पार्षद ने शिशिर कुमार पर आंख मारने का आरोप लगाते हुए कदमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला पार्षद ने मेयर पुत्र समेत दो अन्य पार्षदों के खिलाफ भी छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है.
जानकारी देते मेयर व उनके बेटे. मेयर ने महिला पार्षद पर लगाये अनियमितता के आरोप
वहीं, मेयर सीता साहू और उनके बेटे शिशिर कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि महिला पार्षद को पटना नगर निगम की स्थायी कमिटी से अनिमियता के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है, जिसके जवाब में महिला विरोधी खेमे के पार्षदों के साथ मिलकर मेरे और मेरे पुत्र की छवि को धूमिल कर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रही है. शिशिर कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि दो साल के कार्यकाल में मैंने उन्हें आंख नहीं मारी और जैसे ही स्टैंडिंग कमिटी से उन्हें निकाल दिया गया, तब मैंने उनके साथ छेड़खानी कर दी.
कोर्ट से न्याय की आस
मेयर और उनके बेटे ने कहा कि ये हमारे खिलाफ साजिश है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिये. मेयर सीता साहू ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा.