रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में मजदूर की मौत
पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के पकड़ी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पटना: मसौढ़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप घटी. वहीं घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
मसौढ़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां मसौढ़ी कादिरगंज पथ पर पकड़ी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी जुगेश्वर यादव मजदूरी कर के घर लौट रहे थे. वह पकड़ी पड़ाव पर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.