बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आ गयी दिवाली: पटना के बाजारों में शराब की बोतल और रंग बिरंगी अंडे वाली LED लाइटों की खूब डिमांड - पटना में दिवाली का बाजार सजकर तैयार

दिवाली का पर्व में अब गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में राजधानी के इलेक्ट्रोनिक्स मार्केटों में रंग बिरंगी लाइट की डिमांड काफी (Patna Market Decorated With Led Lights) बढ़ गयी है. बाजार में तरह-तरह के नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन इस बार सबसे अधिक मांग शराब की बोतल वाली शेप की LED लाइट्स का है. बाजार में ग्राहकी की भीड़ से व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं.

पटना में दिवाली का बाजार सजकर तैयार
पटना में दिवाली का बाजार सजकर तैयार

By

Published : Oct 18, 2022, 7:01 PM IST

पटना:राजधानी पटना में दिवाली (Diwali Celebration 2022) को लेकर बाजार सजकर तैयार है. एक बार फिर से बाजार एलईडी लाइट की लड़ियों से गुलजार हुआ है. रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से बाजार रंग चुका है. इस बार शराब की बोतल की शेप वाली एलईडी लाइट (Liquor Bottle Shape LED Light In Patna) की लड़ी और रंगीन अंडा की शेप वाली एलईडी लाइट ग्राहकों को खूब लुभा रही है. इसके अलावा दीया के शेप वाले लाइट की लड़ियां और गुच्छे भी काफी बिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Diwali 2022: दिवाली में मिट्टी के दीयों का धार्मिक महत्व, मंगल और शनि की बरसेगी कृपा

20 से 25 प्रतिशत महंगी LED लाइट: इस बार बाजार में रंग बिरंगी लाइटों के लड़ियों वाले उत्पादों पर महंगाई 20 से 25% बढ़ गया है. इसके साथ ही भारतीय एलईडी लाइटों की लड़ियां बाजार में काफी डिमांड में है. सिर्फ पटना के चांदनी मार्केट (Chandni Market Of Patna) की ही बात करें तो यहां इस बार बाजार में 4 से 5 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. पिछले 2 साल की तुलना में बाजार में रौनक अधिक है, लेकिन फिर भी व्यापार में कमी देखने को मिल रहा है.


चांदनी मार्केट में लगी ग्राहकों की भीड़:पटना के चांदनी चौक, जो इलेक्ट्रिक बाजार के नाम से मशहूर है. इस बार वहां पर भारतीय लाइटों की लड़ियों की डिमांड काफी अधिक है. इसके अलावा रंग बिरंगी लाइटों वाली झालर भी काफी डिमांड में है. प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में यहां शराब की बोतल की शेप में एलईडी लाइटों की लड़ियां भी उपलब्ध है. जिसको लेकर ग्राहकों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में इस बार नए प्रोडक्ट के नाम पर सिर्फ यही दो उत्पाद है, बाकी सब पुराना ही है. लेकिन इस बार महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है. एलईडी लाइटों की लड़ियां ₹65 से लेकर ₹1000 के बीच बिक रही है.

दीया के शेप वाले LED लाइट की मांग:दीपावली को लेकर लाइट की खरीददारी कर रही प्रीति ने बताया कि इस बार बाजार में रौनक काफी नजर आ रही है. बाजार में एक से एक खूबसूरत लाइट उपलब्ध हैं, जो दीपावली के समय घर को सजाने में उपयोग होंगे. दीया के शेप वाले लाइटों को खरीदने आई हुई हैं. इसके अलावा उन्हें छोटे-छोटे एलईडी लाइटों के झूमर काफी आकर्षित कर रहे है. उन्होंने बताया कि इस बार सभी उत्पाद पिछले साल की तुलना में महंगे हैं. लेकिन बीते 1 वर्षों में सभी चीज पर महंगाई बढ़ी है तो इलेक्ट्रिक लाइट के कीमतों में भी थोड़ी बहुत महंगाई अधिक परेशान नहीं कर रही.


व्यापारियों को अच्छी बिजनेस की उम्मीद: रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइटों से अपने स्टॉल को सजाए दुकानदार एसएम खान ने बताया कि बाजार की अभी शुरुआत है. ऐसे में बाजार अभी थोड़ा मंदा है. उम्मीद है कि आगे जैसे ही दीपावली नजदीक आएगा बाजार में रौनक बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि बाजार गुलजार है. लोग आने शुरू हो गए हैं.

देखना है कि लोगों के बाजार में आने का सिलसिला खरीददारी में कितना बदलता है. 23 नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं. जैसे कि गणेश जी, क्रैक अंडे, शराब की बोतलें इत्यादि के शेप में रंग बिरंगी लाइटों की लड़ियां उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों में इस बार इंडियन लाइटों की लड़ियां खरीदने को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, बाजार में चाइनीस प्रोडक्ट भी उपलब्ध है. चाइनीस लाइटों की लड़ियां भारतीय लाइटों से 10 से 15 फीसदी तक सस्ती हैं.

जीएसटी बढ़ने से प्रोडक्ट हुए महंगे:व्यापारी संजय तोतला ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों की तुलना में बाजार में रौनक अधिक है. हालांकि, ऑनलाइन मार्केट की वजह से उन लोगों का बाजार थोड़ा मंदा चल रहा है. लेकिन ऑनलाइन मंगाने वालों के साथ दिक्कत यह है कि प्रोडक्ट खराब निकलता है तो एक्सचेंज में काफी समय निकल जाता है. ऐसे में अभी भी काफी लोग हैं, जो दुकान पर आकर लाइट खरीदना पसंद करते हैं. यहां ग्राहक प्रोडक्ट्स को देखने और चेक करने के बाद खरीदते हैं. इस बार जीएसटी बढ़ने से सभी लाइट उत्पाद पिछले वर्षों की तुलना में 20 से 25% महंगा हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि बाजार में इस बार इंडियन लाइटों की लड़ियां भी डिमांड में हैं. फायर क्रैकर लाइट की लड़ियां पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. छोटे-छोटे लाइटों की लंबी लड़ियां और पाइप में लपेटने वाली एलईडी लड़ियां की भी काफी डिमांड है. पूरे पटना की कर बात करें तो 10 करोड़ से अधिक का इलेक्ट्रिक लाइटों का कारोबार होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details