पटना: राजधानी पटना (Patna) के पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony) के पास स्थित ऐतिहासिक मैनपुरा देवी स्थान (Mainpura Devi Mandir), शिव मंदिर और कुआं परिसर सालों से बदहाली के दौर से गुजर रहा है. शासन प्रशासन की उपेक्षा के कारण इन स्थलों की गरिमा पर ग्रहण सा लगा हुआ है. धार्मिक स्थलों का उचित रख-रखाव नहीं होने से यहां कुव्यवस्था का डेरा जमा हुआ है. वहीं इस परिसर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर
बता दें कि देवी स्थान परिसर का कई हिस्सा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. यहां असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है. जिसके चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परिसर के सौन्दर्यीकरण के लिए व्यापक स्तर पर पेड़ लगाए गए थे. जिसमें से कई पेड़ को चोर काटकर ले गये. वहीं कई पेड़ उचित रख-रखाव के अभाव में सूख गये.