पटनाःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave Of Corona) के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रहा है. अब पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल भी कोरोना (Kishore Kunal Corona Positive In Patna) की चपेट में आ गए हैं. कोरोना जांच के उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
दरअसल, पहली और दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना में ही देखने को मिल रहा है. जहां प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, कई मंत्रियों और नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आचार्य किशोर कुणाल भी कोरोना संक्रमित हो गए. इसके बाद वह भी होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
हालांकि बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. मंदिर, हाल, मॉल, पार्क आदि को बन्द करा दिया है. महावीर मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद है. इस दौरान मंदिर के पुजारी निर्धारित समय अनुसार आरती, भोग इत्यादि संपन्न कर रहे हैं. फिर भी पटना में हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना ही नहीं बल्कि कई जिलों में भी कोरोना विस्फोट होना शुरू हो गया है. डॉक्टर से लेकर के आम लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.