पटनाःराजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार से दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. इसका असर पटना एयरपोर्ट पर नहीं के बराबर दिख रहा है. परिवहन सेवाओं पर रोक नहीं लगने के कारण यात्री एयरपोर्ट पर आसानी से आना-जाना कर रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
यात्रियों की संख्या पर कोई असर नहीं
पटना एयरपोर्ट से परिचालित सभी विमानो में यात्रियों की संख्या पर कोई असर नहीं दिख रहा है. रोजाना की तरह लोग अपनी यात्रा के समयानुसार यहां पहुंच रहे हैं. बिहार में एक मात्र एयरपोर्ट जय प्रकाश नरायण एयरपोर्ट है, जहां से घरेलू विमान सेवा परिचालित की जाती है. बिहार के सभी जिलों के लोग पटना एयरपोर्ट ही आकर देश के कई शहरों तक जाते हैं और आते हैं.