पटना:मद्य निषेध विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेवल के शराब माफिया को असम से गिरफ्तार (Liquor mafia arrested from Assam) किया गया है. जिसे मध्य निषेध की टीम गिरफ्तार कर पटना लौट रही है. मद्य निषेध विभाग की टीम से मिल रही जानकारी के अनुसार यह दोनों कई शराब फैक्ट्री के मालिक हैं जो कि हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में है.
पढ़ें-मध निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहार में अवैध शराब की कारोबारी: मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी इन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब की खेप भेजी जा रही थी. इनके खिलाफ बिहार में 22 केस विभिन जिलों के थानों में दर्ज है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह दोनों बड़े शराब डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
माफियाओं पर लगातार हो रही है कार्रवाई: मध निषेध विभाग के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार शराबबंदी कानून लागू होने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर लगातार बड़े शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. दूसरे राज्य के माफिया जो अवैध शराब बिहार में भेज रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी से बिहार में अवैध शराब पर रोक लगाई जा सकती है. मद्य निषेध विभाग का मानना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद बिहार में अवैध शराब में बड़ी कमी आएगी.
पढ़ें-पटना में शराब के धंधा में शामिल 3 छात्र गिरफ्तार, चार पहिया वाहन से करते थे होम डिलीवरी