पटनाः पूरे देश में केंद्र सरकार की 100 शहरों को स्मार्ट करने वाली योजना चल रही है. इन शहरों में केंद्र सरकार की तरफ से हर तीन महीने में स्वच्छता को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है. इस बार फिर पटना रैंकिंग में पीछे हो गया है. इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष एक तरफ केंद्र सरकार की योजना को आई वास करार दे रहा है तो वहीं सरकार की ओर से आने वाले समय में पटना के स्मार्ट होने के दावे किए जा रहे हैं.
टॉप 20 शहरों में शामिल था पटना
पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना देश भर के सबसे गंदे शहरों में शामिल था. इस मामले में पटना को नीचे से प्रथम स्थान मिला था. अब स्मार्ट सिटी की दौड़ में बिहार के 4 शहरों की रैंकिंग लगातार पीछे हो रही है. स्मार्ट सिटी को लेकर कभी टॉप 20 शहरों में शामिल पटना अब काफी पीछे चला गया है. खास बात यह है कि पटना पहले अहमदाबाद, सूरत और इंदौर जैसे बड़े शहरों से पीछे था. वहीं अब वाराणसी और रांची से भी पीछे हो गया है.
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
नवंबर महीने के अंत तक जारी अपडेट रिपोर्ट के अनुसार, पटना की रैंकिंग 35वें नंबर पर है. वहीं भागलपुर 66वां और बिहारशरीफ को 67वां रैंक मिला है जबकि वाराणसी और रांची ने लंबी छलांग लगाते हुए अपनी रैंकिंग बड़े शहरों के बराबर कर ली है. इसे लेकर विपक्ष ने सरकार की योजना पर सवाल खड़ा किया है.