बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर GRP की बड़ी कार्रवाई, 17 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार (Ganja Smugglers Arrested in Patna) हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई करते हुए करीब 17 किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना जंक्शन से गांजा बरामद
पटना जंक्शन से गांजा बरामद

By

Published : Dec 29, 2022, 9:52 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी के पटना जंक्शन (Ganja recovered at Patna junction) पर जीआरपी पुलिस बल ने एक युवक को 17 किलो चार सौ ग्राम गांजाके साथ गिरफ्तार किया है. युवक पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक ट्रॉली बैग को लेकर खड़ा था. अचानक जीआरपी पुलिस बल को संदेह हुआ. बैग जब चेक किया गया तो 3 बंडल गाजा से भरा पाया गया. युवक की पहचान छपरा जिले सुमन कुमार के रूप में की गई है. गांजा बरामद कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार

जीआरपी के चेकिंग अभियान में पकड़ाया :रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में जांच पड़ताल कर रही थी. करीब शाम पांच बजे पटना स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर सीढ़ी के पास एक युवक ट्रॉली बैग लेकर संदिग्ध हाल में दिखा. उसे पकड़ कर बैग की तलाशी ली गई तो गांजा पाया गया. पुलिस गांजा तस्कर युवक से थाने में पूछताछ कर रही है.

"प्लेटफार्म रेलवे परिसर और ट्रेनों में जीआरपी की टीम सघन जांच अभियान में गांजा तस्कर पकड़ाया है. उसके पास से 17 किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है."-रंजीत कुमार, जीआरपी प्रभारी

कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद: 15 नवंबर को गोपालगंज में तलाशी के दौरान कार की सीट, दरवाजा और लाइट में छुपा कर रखी गई 45 किलो गांजा बरामद किया गया था. इस दौरान कार में सवार गांजा तस्कर ने पुलिस को बताया कि गांजा की खेप को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से लोड कर उसे यूपी के गाजियाबाद ले जाना था. गांजा की खेप रविवार की रात में ही जादोपुर में पहुंच गई थी. इस दौरान गांजा तस्कर गांजा की खेप को लेकर जादोपुर दियारा इलाके से निकले, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details