बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ने मनाया 36 वां स्थापना दिवस

आरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आरपीएफ चेक पोस्ट स्थापना दिवस समारोह के दौरान जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही इस दौरान बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया.

By

Published : Sep 24, 2021, 9:12 AM IST

7
7

पटनाःपटना जंक्शन (Patna Junction) स्थित आरपीएफ पोस्ट (RPF Post) पर 36 वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया. आरपीएफ के स्थापना दिवस को राइजिंग वीक के तौर पर मनाया जा रहा है. मौके पर यात्रियों और जवानों को सजग रहने व रेल संपत्ति की रक्षा करने को तत्पर रहने का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी

इस दौरान आरपीएफ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे की संपत्ति की चोरी रोकने और महिला सुरक्षा का संदेश दिया गया. साथ ही 'मेरी सहेली' कार्यक्रम के तहत कोई भी महिला अकेले सफर कर रही है और उसे किसी प्रकार की परेशानी होती है या कोई मनचले छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं तो आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर मदद ले सकती है. दानापुर डिवीजन के अंतर्गत बेहतरीन काम करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के 15 जवानों की मोमेंटो देकर महापौर ने हौसला अफजाई की.

इन्हें भी पढ़ें- पुरानी महबूबा का दिल जीतने के लिए आशिक बना लाइनर, पढे़ं खतरनाक मंसूबे की पूरी कहानी

आरपीएफ कमांडेड संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रात दिन अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने वाले जवानों को स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है. इसी तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम को एक वीक तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो कोई भी यात्री तत्काल 139 पर कॉल करके आरपीएफ से मदद ले सकता है.

वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पटना महापौर सीता साहू, पटना जंक्शन डायरेक्टर निलेश कुमार, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर दिनेश चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details