पटनाः गंदगियों से पटा रहनेवाला पटना जंक्शन आज साफ-सुथरा दिख रहा है. जगह-जगह सफाई हो रही है. प्लेटफॉर्म साफ किए जा रहे हैं. बाह्य परिसर भी चमक रहा है. थोड़ी-थोड़ी देर पर सफाईकर्मी सफाई करते दिख रहे हैं. डस्टबिन भी साफ हैं. स्टेशन पहुंचे लोग भी सफाई के प्रति जागरूक दिखने लगे हैं. कह सकते हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पटना जंक्शन पूरी तरह से तैयार है.
जगह-जगह रखा गया है डस्टबिन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गीले कचरे से लेकर सूखे कचरे के रखरखाव को देखा जाएगा. कचरा नष्ट करने की क्या प्रक्रिया है, उसे भी परखा जाएगा. इन तमाम मानकों पर खड़ा उतरने के लिए पटना नगर निगम ने कमर कस ली है. पटना जंक्शन में जगह-जगह पर कूड़े दान रखे गए हैं. लोग भी डस्टबिन में ही कूड़े को डाल रहे हैं. कह सकते हैं कि लोगों में जागरुकता आ गई है.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर दी गई जगह, तेजस्वी ने मुख्य सचिव और DM से की थी बात
पहली बार पटना की स्थिति में आयी सुधार
राजधानी को देश के पहले 50 से 100 शहरों में स्वच्छता के मामले में जगह बनाने के लिए थोड़ी और सफाई की जरूरत पड़ेगी. लेकिन इतना तो जरूर है कि पिछले कई सालों में पहली बार पटना की स्थिति में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है. पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली यात्री नैना कुमारी ने बताया कि पटना उतना साफ तो नहीं हुआ है लेकिन सफाई पर जरूर जोड़ दिया जा रहा है. दरअसल पहले की अपेक्षा में लोगों में भी काफी जागरुकता नजर आ रही है. स्वच्छता ही हमारे भारत की शान रहेगी.
पटना जंक्शन है पूरी तरह से तैयार
आपको बताते चलें कि पटना जंक्शन स्वच्छता के मानक पर देश के बड़े स्टेशनों में छठे स्थान पर रहा है. पटना जंक्शन के डायरेक्टर डॉ निलेश कुमार ने जानकारी दी कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पटना जंक्शन पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पटना जंक्शन के दोनों छोर में प्लेटफार्म से लेकर पटरियों तक साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इतना ही नहीं पटना जंक्शन को साफ सुंदर बनाना रेलवे प्रशासन की जिम्मा है.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और MLC मनोनयन के पहले NDA में रस्साकशी, हम ने भी ठोका दावा
जंक्शन पर लगाए गए हैं पौधे
पटना जंक्शन पर गमले में छोटे-छोटे पौधे भी लगाए जा रहे हैं. जिससे कि पटना जंक्शन की सुंदरता में चार चांद लगे. हालांकि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के 720 स्टेशनों का सर्वे किया था. लेकिन पटना जंक्शन उपलब्धियों को पीछे छोड़ते हुए सुरक्षा के मामले में छठे स्थान पर रहा था. इस कड़ी में रेलवे प्रशासन स्टेशनों की साफ-सफाई पर काफी जोर दे रहा है.
पटना को मिला है ओडीएफ सर्टिफिकेट
बता दें कि पटना को खुले में शौच मुक्त शहर का प्रमाण पत्र मिला है. इतना ही नहीं पटना को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है. इससे स्वच्छता रैंकिंग में ओडीएफ सर्टिफिकेट मिलने से 300 अंक प्राप्त होगा. जबकि स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होना अभी तय है. पिछली बार वर्ष 2020 की स्वच्छता रैंकिंग में पटना सबसे निचले पायदान पर यानी 47वें स्थान पर था.