पटना:पटना जंक्शन के कुलियों के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं है. यहां इनकी मजबूरी सुनने वाला कोई नहीं है. महंगाई का दौर और ट्रॉली बैग के बढ़ते प्रचलन ने इनके धंधे को मंदा कर दिया है. कुलियों की दिन भर की कमाई 100 से 150 रुपये तक सीमित होकर रह गई है. कुलियों ने एक बार फिर से रेलवे के ग्रुप डी में बहाली की मांग उठाई है.
'हमारी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं'
पटना जंक्शन के कुलियों को काम के अभाव ने कमाई पर ग्रहण लगा दिया है. जंक्शन के कुली मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं. ईटीवी से बातचीत में कुलियों ने अपना दुःख-दर्द साझा किया. उन्होंने बताया कि पटना में उनका कोई एसोसिएशन नहीं है, जो उनकी समस्या सुन सके. रिटायरिंग रूम के पंखे खराब हैं. साफ-सफाई भी ठीक ढंग से नहीं होती है. न पानी की व्यवस्था है न शौचालय. पिछले तीन महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं. सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है.