पटना: रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार पूर्व मध्य रेल का पटना जंक्शन पेपरलेस वर्किंग की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. पटना जंक्शन के सभी कार्यालय ई-ऑफिस में कन्वर्ट हो रहे हैं. पटना जंक्शन का स्टेशन डायरेक्टर का कार्यालय पूरी तरह से ई-ऑफिस में कन्वर्ट हो चुका है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के जीएम ऑफिस और डीआरएम ऑफिस पहले से पूरी तरह से पेपरलेस होकर ई-ऑफिस के रूप में कार्य कर रहे हैं.
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य है कि कोरोना संकट काल में सभी दफ्तरों को ई-ऑफिस में कन्वर्ट कर लिए जाए. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल के जोनल हेड ऑफिस और दानापुर डिवीजन के डीआरएम ऑफिस पहले से ही ई-ऑफिस में कन्वर्ट हो चुके हैं और यहां सभी कार्य पेपरलेस हो रहे हैं. निलेश कुमार ने बताया कि अभी के समय रेलवे परिचालन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस में कैसे कार्य करते हैं इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की चुनौती को CAIT ने किया स्वीकार
स्टेशन निदेशक ने दी जानकारी
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया की इसके लिए कंप्यूटर खरीदा जा रहा है. आने वाले दिनों में जल्द ही पटना जंक्शन पूरी तरह से पेपरलेस हो जाएगा. उन्होंने बताया कि पेपरलेस वर्किंग में कोई फाइल का मूवमेंट नहीं होगा और ना ही किसी फाइल की हैंडलिंग होगी. इससे कोरोना संकट से बचाव भी होगा और साथ ही साथ समय की बचत भी होगी. स्टेशन निदेशक ने कहा कि किसी भी अधिकारी को किसी विषय पर कमेंट देना हो या फिर रीमार्क देना होगा या कोई अप्रूवल देना हो, वह अपने प्रोफाइल में कर सकेंगे. साथ ही अब काम में पारदर्शिता आएगी.
पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट ई-ऑफिस से काम मे आएगी पारर्दशिता
बता दें कि ई-ऑफिस के लिए पटना जंक्शन के सभी अधिकारियों और कुछ कर्मचारियों की प्रोफाइल और लॉगइन पासवर्ड क्रिएट किए जा चुके हैं. बाकी बचे कर्मचारियों के लिए ई-ऑफिस प्रोफाइल बनाया जा रहा है. ई-ऑफिस के तहत यह भी पता चल सकता है कि कोई फाइल किसी अधिकारी के पास कितने दिन तक पेंडिंग रहती है. बता दें कि ई-ऑफिस को लेकर दानापुर में डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग शिफ्ट में ट्रेनिंग दी जा रही है.