बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NEET की परीक्षा को लेकर पटना जंक्शन की है खास तैयारी, देखें ट्रेनों की सूची - Dr. Nilesh Kumar

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि नीट के परीक्षार्थियों के लिए जंक्शन पर खास तैयारी की गई है. कई ट्रेनों ट्रेनों का समय एक्सटेंड किया गया है. इसके अलावा काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है. महिलाओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग गेट होगा.

p
p

By

Published : Sep 12, 2020, 9:24 PM IST

पटना: रविवार को देशभर में मेडिकल के लिए सिंगल एंट्रेंस एग्जामिनेशन नीट की परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा के लिए राजधानी पटना में भी कई सेंटर बने हुए हैं. लिहाजा रविवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ पटना पहुंचेगी. परीक्षार्थियों की भीड़ और उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है. पटना जंक्शन पर परीक्षार्थियों के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं.

रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का व्यवस्था की गई है. ताकि उन्हें आवागमन में असुविधा ना हो. 13 सितंबर को परीक्षार्थियों के लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

पेश है रिपोर्ट

ट्रेनों के खुलने का समय इस प्रकार हैः-

  • दानापुर-मोकामा मेमो ट्रेन 18:25 बजे
  • इस्लामपुर-बक्सर मेमो ट्रेन 18:30 बजे
  • पटना-गया मेमो ट्रेन 18:30 बजे
  • पटना-सहरसा एग्जाम स्पेशल 18:35 बजे
  • दानापुर-राजगीर मेमो ट्रेन 18:50 बजे
  • पटना-कटिहार स्पेशल ट्रेन 18:45 बजे
  • पटना-भभुआ स्पेशल ट्रेन 18:45 बजे
  • पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 18:30 बजे
  • पाटलिपुत्र-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 18:30 बजे
  • पटना-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 20:55 बजे
  • दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 18:45 बजे
  • दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन 19:00 बजे
  • दानापुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 19:15 बजे

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में यात्रियों के एंट्रेंस के लिए चार काउंटर खुले हुए हैं. जहां यात्रियों के सामानों का सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग किया जा रहा है. फिर टिकट जांच के बाद यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. नीट की परीक्षा को देखते हुए एक काउंटर बढ़ाया गया है. रविवार को कुल 5 काउंटर खुले रहेंगे. जिनमें एक काउंटर महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. इस काउंटर से सिर्फ महिलाएं ही प्रवेश कर सकेंगी.

ट्रेनों का समय किया गया एक्सटेंड
स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन के एंट्रेंस गेट नंबर 2 को रविवार को खोला जा रहा है. जो कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस गेट से सिर्फ महिलाओं की ही निकासी होगी. स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि इसके साथ ही पटना जंक्शन पर चार से पांच स्पेशल ट्रेनों के रिजर्व रेक खड़े रहेंगे, परीक्षार्थियों की भीड़ जिस रूट के लिए ज्यादा रहेगी उस रूट के लिए उन ट्रेनों को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जो ट्रेनें शाम को 3:00 से 6:00 बजे के बीच खुलती है. उन ट्रेनों का समय एक्सटेंड किया गया है. इन ट्रेनों को रविवार को शाम के 6:30 के बाद ही चलाया जाएगा. क्योंकि नीट की परीक्षा 5:00 बजे समाप्त होगी. परीक्षा केंद्र से स्टेशन परिसर तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को ट्रेन पकड़ने के लिए जल्दी बाजी ना करना पड़े और उन्हें आराम से उनके गंतव्य के लिए ट्रेन उपलब्ध हो, इसी उद्देश्य के साथ पटना जंक्शन रेल प्रबंधन ने 1 दिन के लिए ट्रेनों के खुलने के समय में थोड़ा बदलाव किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details