बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदला-बदला सा लगने लगा पटना जंक्शन, खूबसूरती देख आप भी करेंगे तारीफ - रेलवे प्रबंधन

पटना जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद तेजी से चल रही है. साफ सफाई और दीवारों पर पेंटिंग के साथ बिहार के इतिहास से रूबरू कराने के लिए, बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष की पेंटिंग बनायी गई है.

पटना जंक्शन का बदलता स्वरुप

By

Published : May 29, 2019, 12:37 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:14 PM IST

पटना: पटना जंक्शन अपने बीते इतिहास को पीछे छोड़ते हुए अब वर्ल्ड क्लास की श्रेणी में शामिल होने की कगार पर है. पहले की तुलना में जंक्शन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है.

पटना जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए पटना जंक्शन परिसर के अंदर सौंदर्यीकरण किया गया है. परिसर के अंदर साफ सफाई और दीवारों पर पेंटिंग की गई है. इसके बाद रेल प्रशासन परिसर के बाहर इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है.

जंक्शन में प्रगति पर कार्य

दीवारों पर ऐतिहासिक कलाकृतियां

परिसर के अंदर सुविधाएं बढ़ाने के बाद जंक्शन के बाहरी दीवारों को आकर्षक दिखाने के लिए तरह-तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. महावीर मंदिर छोर की तरफ जंक्शन भवन की दीवार को लोहे के स्ट्रक्चर से ढका गया है. बिहार के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए ऐतिहासिक कलाकृतियों को दीवारों पर उकेरी गई है.

पटना जंक्शन पर उकेरी गई ऐतिहासिक कलाकृतियां

बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष की पेंटिंग

बिहार के इतिहास से रूबरू कराने के लिए, बुद्ध, सम्राट अशोक, बोधी वृक्ष का पेड़ बनाया गया है. इसके अलावे अशोक चक्र और अशोक स्तंभ की पेंटिंग यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बिहार के इतिहास से साक्षात्कार कराती हैं.

करबिगहिया तरफ लग रहा एलिवेटर

जबकि जंक्शन के करबिगहिया छोर की तरफ भी काम जोरशोर से चल रहा है. इस तरफ बाहर से एक एलिवेटर लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि पटना जंक्शन के कई प्लेटफॉर्म पर एलिवेटर लगा है. हालांकि करबिगहिया छोर की तरफ अभी तक भी एलिवेटर नहीं लगा था.

पटना जंक्शन का बदलता स्वरुप

यात्रियों को जल्द मिलेगीएलिवेटर की सुविधा

आम लोग महावीर मंदिर की तरफ जाने के लिए करबिगहिया छोर की सीढ़ी का इस्तेमाल करते हैं. यहां यात्रियों की भीड़ काफी रहती है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इस तरफ भी एलिवेटर लगाया जा रहा है. इसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. एलिवेटर के ठीक बगल में एक सीढ़ी भी बनाई जा रही है. आपको बता दें कि यहां पहले से सीढ़ी मौजूद था. हालांकि इसे स्टेशन परिसर के एक्सटेंशन के दौरान तोड़ा गया था. रेलवे प्रबंधन की माने तो 1 महीने के अंदर सीढ़ी और एलिवेटर यात्रियों के लिए सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.

Last Updated : May 29, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details