बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्वस्तरीय टूरिस्ट हब बनेगा 'पटना का मरीन ड्राइव', डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी जानकारी - ETV Bharat Bihar

गंगा जेपी गंगा पथ जिसे पटना मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है. इसे मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive of Mumbai) के तर्ज पर लगातार और बेहतर बनाया जा रहा है. वहीं गंगा पथ वे पर सुविधाओं को और बेहतर बनाने की घोषणा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना का जेपी गंगा पथ वे
पटना का जेपी गंगा पथ वे

By

Published : Nov 8, 2022, 6:09 PM IST

पटना: राजधानी पटना के चर्चित टूरिस्ट स्पॉट में अपना नाम शामिल कर चुके जेपी गंगा पथ वेजल्द ही नए स्वरूप में नजर (Patna JP Ganga Path Will become World Class Tourist Hub) आएगा. बिहार के मरीन ड्राइव के नाम से चर्चित इस पथवे पर विभिन्न तरह की सुविधाओं को देने के लिए सरकार तैयारी कर रही है. सरकार का उद्देश्य इस पथ वे को इंटरनेशनल लेवल के अनुसार विकसित करने की है. इस पथ वे को कई जोन में बांटा जाएगा. इसमें कल्चरल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, रीक्रिएशनल, सीनियर सिटीजन और किड्स जोन शामिल होंगे. इस प्लान के बारे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सह विभागीय मंत्री ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच



विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा जेपी गंगा पथ वेःडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि पटना के जेपी गंगा पथ वे (मरीन ड्राइव) को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकसित करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में डब्ल्यूआरडी मंत्री समेत पथ निर्माण, भवन निर्माण, नगर विकास और पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे. इस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होगा.

''गंगा किनारे बने जेपी गंगा पथ वे को कल्चरल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, रीक्रिएशनल, सीनियर सिटीजन तथा किड्स जोन में बांटा जाएगा. देश और विदेश के बड़े मरीन ड्राइव पर सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय जरूरत और रूचि के हिसाब से विकसित किया जायेगा. विकसित होने के बाद गंगा पथ का जो अद्भुत स्वरूप निकल कर सामने आएगा, उसे देखने और गंगा मैया के दर्शन करने पूरी दुनिया से लोग बिहार आएंगे.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बड़ी संख्या में जेपी गंगा पथ वे पर जुटते हैं पटनाइट्सःबता दें कि मरीन ड्राइव के नाम से फेमस गंगा पथ वे की शुरुआत 25 जुलाई को की गई थी, जिसके बाद से यह जगह राजधानी के लोगों के लिए किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. हर रोज यहां बड़ी संख्या में पटनाइट्स आते हैं और अपना समय गुजारते हैं. पटना में मरीन ड्राइव बनाने का प्रस्ताव 2011 में सरकार ने पास किया था. तैयार होने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)ने 2013 में इसका शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें-जेपी गंगा पथ पर 24 घंटे होगी पुलिस की पेट्रोलिंग, वाहनों को कंट्रोल करने के लिए लगेगा रडार गन

ABOUT THE AUTHOR

...view details