बिहार

bihar

ETV Bharat / state

..जब बीच सड़क शर्मिंदा हुई पटना पुलिस... खत्म हो गया गाड़ी का तेल, 15 मिनट तक खुले में खड़े रहे कैदी

पटना के जक्कनपुर थाने का कुछ देर पहले ही स्थानीय लोगों ने घुसकर घेराव किया. विरोध बढ़ता देख जुए के आरोप में पकड़े गए 5 आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए जैसे ही निकली उसका पेट्रोल खत्म हो (Jakkanpur Police Car Stop on Road) गया. इस दौरान पटना पुलिस की खूब फजीहत हुई.

जब बीच सड़क शर्मिंदा हुई पटना पुलिस
जब बीच सड़क शर्मिंदा हुई पटना पुलिस

By

Published : Oct 13, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:19 PM IST

पटना: राजधानी पटना की जक्कनपुर थाने की पुलिस 5 जुआरियों को कोर्ट में पेश (Patna Jakkanpur Police) करने के लिए बड़े टशन में निकली थी. थाने से महज 100 गज की दूरी पर ही पुलिस की जिप्सी का पेट्रोल खत्म हो गया. गाड़ी सड़क पर ही रुक गई. सिपाही जैसे तैसे धक्का देकर गाड़ी को बीच सड़क से किनारे पहुंचाए. दारोगा जी से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो पानी-पानी हो गए. हालांकि प्रभारी थानेदार ने ये स्वीकार किया कि गाड़ी बिल्कुल ठीक है उसका तेल खत्म हो जाने से बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Firing in Bettiah: 10 साल बाद मां का बदला लेने के लिए फायरिंग

''5 जुआ खेलने के आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. थाने के पास ही गाड़ी बंद हो गई. संभवत: उसमें तेल खत्म हो गया था. दूसरी गाड़ी थाने से गई तो आरोपियों को कोर्ट पहुंचाया गया''- श्रीकांत, प्रभारी थानेदार, जक्कनपुर

जब बीच सड़क शर्मिंदा हुई पुलिस: जैसे ही जिप्सी थाने से आगे बढ़ी झटका देकर बंद हो गई. बीच सड़क पर पुलिस की गाड़ी बंद होते ही सभी पुलिसवाले शर्मिंदा थे. लेकिन सिवाय हंसने के उनके पास कोई चारा नहीं था. अगर पुलिस को किसी अपराधी का पीछा करना पड़े तो इतना भी तेल नहीं होता कि उन बदमाशों को कुछ दूर दौड़ा कर पकड़ा जा सके. इस घटना से पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गई है.

15 मिनट सड़क पर खुले में खड़े रहे बंदी: करीब 15 मिनट तक विचाराधीन 5 कैदियों को लेकर पुलिस सड़क पर खड़ी रही. इन्हीं पांचों को लेकर थाने के पास स्थानीय लोगों ने जक्कनपुर थाने का घेराव किया गया था. लोग बेहद ही गुस्से में थे. इसको लेकर वैसे ही पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए थे. दूसरी गाड़ी से पांचों आरोपियों को कोर्ट पहुंचाया गया.

क्या है मामला: ये पूरा केस गुरुवार का है. इससे पहले बुधवार को पुलिस ने मीठापुर सब्जीमंडी के पास जुआ खेलने की सूचना मिली. पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से 5 लोगों को 4.16 लाख रुपए कैश, अवैध शराब की बोतलें और प्लेइंग कार्ड बरामद किया. इसी कार्रवाई के विरोध में लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. एक ओर जहां पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मौके पर पकड़ी गई कैश जुए खेले जाने की हकीकत को भी तस्दीक कर रहीं हैं. फिर भी लोग थाने चढ़ आए और पूरे थाने को घेर लिया. पांचों अभियुक्तों को लेकर पुलिस को भागना पड़ा. लेकिन पुलिस की गाड़ी का तेल ही खत्म हो गया.

''गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बड़े कारोबारी हैं. लोगों ने थाना पहुँचकर हंगामा किया है. इसकी सूचना अधिकारी को दे दी गई है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायक हिरासत में भेजा जा रहा है''- श्रीकांत कुमार, प्रभारी थानेदार, जक्कनपुर

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details