पटना:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेल प्रशासन ने एक तरफ जहां बेउर जेल से कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया है. वहीं, जेल प्रशासन ने एहतियातन अगले सप्ताह तक मुलाकातियों पर रोक लगा दी है. यानी अगले आदेश तक सजायाफ्ता बंदी अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगे. इस आदेश के जेल आईजी ने सभी जेलों में सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है.
कोरोना इफेक्ट: जेल प्रशासन ने अगले सप्ताह तक मुलाकातियों पर लगाई रोक - हाई अलर्ट पर है बिहार
कोरोना को लेकर पटना जेल प्रशासन ने अगले सप्ताह तक मुलाकातियों पर रोक लगा दी है. इस आदेश को जेल आईजी ने सभी कारा को सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं.
जेल में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
इस वायरस से निपटने के लिए जेल प्रशासन अपने कैदियों के बीच लगातार जागरुकता अभियान भी चला रहा है. जेल में कैदियों को समय-समय पर हाथ साफ करने और साफ रहने का दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीं, किसी भी बंदी को खांसी-बुखार होने पर जल्द से जल्द जेल प्रशासन को सूचना देने का कहा गया है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के संभावित खतरे को भांपते हुए नीतीश सरकार ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. इस वायरस से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क, शॉपिंग मॉल को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, प्रदेश में सभी सांस्कृतिक आयोजन और राजनीतिक सम्मेलन को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है.