पटना: 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. हिंदू धर्म की विभिन्न संस्थाओं की ओर से भगवान राम लला के गर्भगृह में विराजमान होने के अवसर पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर श्री कृष्ण कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन की ओर से भी अयोध्या में काफी कुछ प्रबंध किया जा रहा है.
अयोध्या में इस्कॉन पटना की ओर से भंडारा:इसी को लेकर इस्कॉन पटना की ओर से 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगामी एक महीने तक भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए 10 ट्रक कतरनी और सोनम चावल से भरे बोरे अयोध्या भेजे जा रहे हैं. लगभग 1 महीने का भव्य भंडारा कार्यक्रम अयोध्या में इस्कॉन पटना की ओर से चलेगा.
1 महीने तक चलेगा भंडारा: इस्कॉन पटना के अध्यक्ष आचार्य कृष्ण कृपा दास ने बताया कि यह गौरव का क्षण है कि भगवान राम लला आगामी 22 जनवरी को अपने गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे हैं. इसी को लेकर आगामी 24 जनवरी से 24 फरवरी तक अयोध्या में भगवान राम लाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का प्रबंध भंडारे के रूप में सभी इस्कॉन की ओर से किया जाएगा. जिसको लेकर एक कमिटी बनाई गई है.