पटना: वायु प्रदूषण के मामले में राजधानी पटना एक बार फिर टॉप पर पहुंच गया है. आज पूरे देश के आंकड़े जब सामने आ रहे हैं, तो उसमें 434 अंक के साथ पटना प्रदूषण में टॉप पर बना हुआ है. इसकी मुख्य वजह वायु गुणवत्ता का खराब होना है. जो पटना में चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से माना जा रहा है.
सांस की बढ़ती है बीमारी
पटना में लगातार सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. धूल-कण से ना सिर्फ दूर तक देखने में परेशानी होती है. बल्कि सांस की बीमारी भी बढ़ जाती है. यह धूल-कण जब फेफड़े तक पहुंचते हैं तो विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए भारी परेशानी का सबब बनते हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देश और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तमाम चेतावनी के बावजूद निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है. जिसके कारण पटना में वायु प्रदूषण की समस्या कम नहीं हो रही है.