पटना:बिहार टीकाकरण (Corona Vaccination) में देश के टॉप 10 जिलों में शामिल हो गया है. अधिकारियों एवं कर्मियों ने जिलाधिकारी पटना डाक्टर चंद्रशेखर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में शानदार उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी को बधाई दी. जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों, कर्मियों और अन्य सहयोगी की टीम भावना और कर्तव्यपरायणता (Dutifulness) की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी है.
दरअसल, पटना जिलाधिकारी(Patna DM) के नेतृत्व में पटना जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान में शानदार एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान के लिए पटना जिला को देश के टॉप 10 जिलों में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें..Covid Vaccination कैम्प लगते ही इस गांव के लोग पड़ जाते हैं बीमार, पुरुषों को सताता है नपुंसकता का डर
जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की है और उन्हें शानदार उपलब्धि की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जिलाधिकारी ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं टीम भावना की सराहना करते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित स्थान से हम सभी को दोगुने उत्साह, उमंग ,जुनून एवं जज्बे से कार्य करने और सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है.
यह भी पढ़ें-'हम चूहा-घोंघा खाते हैं हमको कोरोना नहीं होगा, मर जाएंगे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले जिले हैं-
मुंबई ,पुणे ,कोलकाता, चेन्नई, थाने , नॉर्थ 24 परगना, इंदौर, जयपुर ,नागपुर, पटना.
7 बजे तक 78,75,334 लोगों को लगा टीका
cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. जिसके मुताबिक सोमवार 21 जून को 78,75,334 लोगों को वैक्सीन दी गई. देश में जबसे कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है तबसे एक दिन में सबसे अधिक लोगों को सोमवार के दिन टीका लगा है.
रविवार को 30 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन मंत्रालय द्वारा सोमवार 21 जून सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे (रविवार) में देशभर में 30,39,996 लोगों को टीका लगा. इनमें से 27,62,051 पहली और 5,12,95,124 दूसरी डोज़ लगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबकि सोमवार सुबह 7 बजे तक देश में 28,00,36,898 डोज़ दी गई, इनमें से 22,87,41,774 पहली और 5,12,95,124 दूसरी डोज के रूप में दी गई.
16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण
भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था. जिसके तहत सबसे पहले डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण में तरजीह दी गई. इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया.
जिसके बाद केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के टीकाकरण का ऐलान कर दिया और इसकी जिम्मेदारी राज्यों को दी गई. लेकिन कई राज्य टीकों की कमी का हवाला देकर तय वक्त पर अभियान शुरू नहीं कर पाए. टीकों की कमी को लेकर सियासत भी खूब हुई. कुछ राज्यों के मुताबिक देश की वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने राज्यों को टीकों की सप्लाई में असमर्थता जताई है, वहीं वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर डालने वाले राज्यों को भी वैक्सीन नहीं मिल पाई. वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार लगातार विरोध झेल रही थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया.
केंद्र ने ली टीकाकरण की जिम्मेदारी
बीते 7 जून को पीएम मोदी ने 21 जून से 18 साल से अधिक के हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने का ऐलान किया. इस अभियान के तहत मुफ्त टीकाकरण केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी. राज्यों को वैक्सीन नहीं खरीदनी पड़ेगी. साथ ही निजी अस्पतालों के लिए भी वैक्सीन का 25 फीसदी कोटा जस का तस रखने के साथ ही उनके लिए वैक्सीनेशन का सर्विस चार्ज तय कर दिया गया. सरकार के आदेश के मुताबिक कोई भी निजी अस्पताल वैक्सीन लगाने के बदले वैक्सीन के दाम के अलावा 150 रुपये सर्विस चार्ज से अधिक नहीं वसूल सकता है.