बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : हनुमान मंदिर में प्रशासन के कामों को भक्तों ने सराहा - चौकन्ना

पटना पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या मे पुलिसबल के साथ-साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं. खासकर मंदिर परिसर में एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए दिख रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता

By

Published : Apr 13, 2019, 11:23 AM IST

पटना:रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. यहां पर प्रशासन ने अच्छा इंतजाम किया है. ईटीवी संवाददाता अमित वर्मा और नीरज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा इंतजामों और श्रद्धालुओं की राय जानी.

लोगों ने कहा- पिछले साल से इस साल प्रबंध अच्छा
मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे लोगों ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रबंध अच्छा है. प्रशासन ने मुक्कमल व्यवस्था की है. महिलाओं के लिए विशेष तैयारी है.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता

प्रशसान मुस्तैद
बता दें कि रामनवमी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक बैरीकेटिंग की है. भक्तों को धूप से बचने के लिए टेन्ट और पंखे की व्यवस्था की है. इसके साथ ही लाइट की भी व्यवस्था है.
पटना पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या मे पुलिसबल के साथ-साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं. खासकर मंदिर परिसर में एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए दिख रहे हैं. शुक्रवार रात से ही हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

जगह-जगह लगे हैं मेटल डिटेक्टर
मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की बारीकी से सुरक्षा जांच की जा रही है. महावीर मंदिर के पूर्वी द्वार और उत्तरी द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वाले दोनों द्वारों पर पुलिसबल तैनात किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details