बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हत्या के विरोध में लोगों ने किया हंगामा - न्याय

महज ढाई लाख रुपये के खातिर पति तनिष्क ने गला घोंट कर सोनी की हत्या कर दी.मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आक्रोशित लोग

By

Published : Jul 16, 2019, 10:24 PM IST

पटना: राजधानी में दहेजलोभियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक दुखद मामला सामने आया है. जहां दहेज के लोभियों ने युवती को मौत के हवाले कर दिया. हत्या के विरोध में लोगों ने अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की और पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाया.

सड़क जाम कर आक्रोस दिखाते लोग


पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
बता दें कि वर्ष 2014 में आलमगंज की सोनी की शादी दीदारगंज के तनिष्क से हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया गया था. सोनी के परिवार वालों ने अपने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था. युवती के ससुराल वाले अक्सर सोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. बीती रात ढाई लाख रुपये के खातिर पति तनिष्क ने गला घोंट कर सोनी की हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल वाले फरार हैं.


सदमे में हैं परिजन
युवती के हत्या के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर की. मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details