पटना से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटनाःबिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है. पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रही झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया है. बुधवार को छोड़कर सभी दिन पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत चलेगी. इस ट्रेन के माध्यम से कम दूरी में पटना से बंगाल की दूरी तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःInterview: पुडुचेरी की एलजी ने की तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा, ईटीवी भारत से की पीएम मोदी की तारीफ
पहले दिन खाली रहीं कई सीटेंः पटना हावड़ा वंदे भारत परिचालन के पहले दिन रेली यात्रियों ने कम ही सीट बुक कराई थी. रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण टिकट कम बुक हुई है. लेकिन एक दो रोज बाद वंदे भारत ट्रेन की पूरी सीट भर जाएगी. आज एग्जीक्यूटिव क्लास में 47 रेल यात्रियों ने सीट बुक कराया था जबकि 5 सीट खाली रही. चेयर कार में 175 रेल यात्रियों ने सीट रिजर्व करवाया था, जबकि चेयर कार में 300 से ज्यादा सीट खाली रही. बता दें कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच है .जिसमें एक एग्जीक्यूटिव कोच है और 7 वातनकुलित चेयर कार कोच है. एग्जीक्यूटिव चेयर कर में 52 सीट है और चेयर कार में 478 सीट है.
6:35 मिनट में सफर पूरी होगीः यह ट्रेन बिहार में दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. अब पटना से हावड़ा के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन के चलने से बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री कम समय में यात्रा कर सकेंगे. 532 किलोमीटर की दूरी मात्र 6:35 मिनट में पूरा कर लेंगे. अन्य ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों को काफी समय बचेगा.
दो प्रकार का कोच लगा हैः पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच, जिसमें कुल 72 सीट निर्धारित किए गए हैं. AC चेयर कार के 7 कोच होंगे, जिसमें कुल 478 सीट निर्धारित किए गए हैं. विभिन्न श्रेणी का अलग-अलग किराया तय किया गया है, जिसमें कैटरिंग का भी चार्ज एड किया गया है. सारी सुविधाओं के साथ इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं.
फ्लाइट से भी कम किरायाः किराया की बात करें तो एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया कैटरिंग शुल्क के साथ 2723 रुपए तय किया गया है. AC चेयर कार का किराया कैटरिंग शुल्क के साथ 1505 रुपए तय किया गया है. यानि फ्लाइट से भी कम कीमत में कम समय में पटना से बंगाल की दूरी तय कर सकते हैं.