पटनाःपांच राज्यों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लोगों की जेब पर तगड़ा झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी भारी वृद्धि (Gas Cylinder Price Increased In Bihar) की गई है. पटना में 14 केजी गैस सिलेंडर का दाम 998 से बढ़ाकर 1048 कर दिया गया है. जिससे गृहणियों गैस खरीदने के लिए अब ज्यादा खर्च करने होंगे. ऐसे में गृहिणियों को घर चलाने में कितनी परेशानी होगी, इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने पटना कि कुछ गृहणियों से बात की. जिनका साफ कहना है कि सरकार ही बताए कि इतनी महंगाई में घर कैसे चलेगा, सराकार को कुछ सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन युद्ध का असर: गेहूं के दाम बढ़े, आटा भी प्रति किलो 2 से 3 रुपए महंगा
'सरकार गैस का एक दाम निश्चित कर दे. रह-रहकर दाम बढ़ाने से इसका सीधा असर घर के बजट पर पड़ रहा है. पहले से ही महंगाई की मार हमलोग झेल रहे हैं. महिलाएं घर की देखरेख से लेकर घर का मैनेजमेंट तक करती है .ऐसे में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है तो कहीं ना कहीं इसका असर खानपान पर भी पड़ रहा है. खाना में भी कटौती करके जीवन यापन चलाया जा रहा है'- रूपा देवी, गृहिणी