पटना: पटना हाईकोर्ट (High court) ने राज्य में चल रहे कोरोना आंकड़े को लेकर पोर्टल (Portal) मामले में राज्य सरकार के हलफनामे पर असंतोष व्यक्त किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार को फिर से विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:पटना HC में PMCH के डायलिसिस मशीन की सुनवाई टली, 22 दिसंबर को अगली सुनवाई
आज करेंगे कोरोना रिपोर्ट पेश
राज्य के विकास आयुक्त आमिर सुब्हानी ने कोर्ट को बताया कि वे इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे. आइटी सचिव संतोष कुमार मल्ल ने आज कोर्ट को हलफनामा दायर कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोर्टल के कार्य करने के मामले में अध्ययन करने के लिए तकनीकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा था.
यह भी पढ़ें:छपरा: शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा ने की पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात, कई मुद्दों हुई चर्चा