बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से मौत मामले पर पटना हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, हलफनामे से असंतुष्ट कोर्ट ने कहा- प्रस्तुत करें विस्तृत रिपोर्ट - पोर्टल

कोरोना मामले पर आज एक बार फिर से पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उच्च न्यायालय ने सरकार से कोरोना मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Jun 12, 2021, 3:33 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:11 AM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट (High court) ने राज्य में चल रहे कोरोना आंकड़े को लेकर पोर्टल (Portal) मामले में राज्य सरकार के हलफनामे पर असंतोष व्यक्त किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार को फिर से विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:पटना HC में PMCH के डायलिसिस मशीन की सुनवाई टली, 22 दिसंबर को अगली सुनवाई

आज करेंगे कोरोना रिपोर्ट पेश
राज्य के विकास आयुक्त आमिर सुब्हानी ने कोर्ट को बताया कि वे इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे. आइटी सचिव संतोष कुमार मल्ल ने आज कोर्ट को हलफनामा दायर कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोर्टल के कार्य करने के मामले में अध्ययन करने के लिए तकनीकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा था.

यह भी पढ़ें:छपरा: शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा ने की पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात, कई मुद्दों हुई चर्चा

कोरोना से मौत के आंकड़े पर पटना हाईकोर्ट गंभीर
पटना हाईकोर्ट(Patna High court) ने राज्य में COVID-19 के कारण मरे लोगों के आंकड़े में हुई गड़बड़ी को गंभीरता से लिया. शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव की ओर से COVID-19 के पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के संबंध में आंकड़े पर हलफनामा दायर किया गया. सभी जिलों से इसकी पूरी रिपोर्ट आ गई है.

हलफनामा में 7 जून, 2021 को कोरोना के 5,424 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की जानकारी दी गई. वहीं 8 जून, 2021 को संशोधित रिपोर्ट में इनकी संख्या 9,375 हो गई.

यह भी पढ़ें:PMCH में नहीं हो रही ब्लैक फंगस की सर्जरी, डॉक्टर दे रहे 'बाहर से ऑपरेशन कराने की सलाह'

आज भी होगी सुनवाई
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस तरह से मौत के आंकड़े अचानक बढ़ने के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी और जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध विभागीय जांच और कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details