पटनाः राजधानी पटना को बोधगया से जोड़ने वाली एनएच पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पटना से बोधगया तक सड़क निर्माण पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने यह सुनवाई गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर की है.
चीफ जस्टिस ने कहा कि एक तरफ केंन्द्र सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करा रही हैं. वहीं, राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण करने में तत्परता नहीं दिखा रही है और ना ही अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कार्रवाई कर रही है. कोर्ट को बताया गया कि राज्य में लगभग 5 हजार किलोमीटर एनएच बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से अगली सुनवाई में कार्रवाई रिपोर्ट तलब किया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.