पटना: कोरोना महामारी के मामले में पटना हाईकोर्ट(Patna High Court On Corona Pandemic ) ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को विस्तृत ब्यौरे के साथ तलब किया है. हाईकोर्ट ने बिहार को ऑक्सीजन आपूर्ति और उपलब्धता के संबंध में विस्तृत ब्यौरे के साथ उपस्थित होने को कहा है. शिवानी कौशिक व अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ में इसकी सुनवाई हुई.
ये भी पढ़ें- अब घर बैठे देख सकेंगे पटना हाईकोर्ट की कार्यवाही, यूट्यूब पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant ) के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है. इस बीच खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना को लेकर राज्य भर में कराई गई सुविधाओं के संबंध में ब्यौरा देने को कहा था.