पटना:पटना हाईकोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने की धमकी को गंभीरता से लिया है. जस्टिस संदीप कुमार ने टुनटुन सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई (Patna High Court Hearing in Dowry Case) करते हुए गया के एसपी को जांचकर 10 मार्च तक हलफनामा दायर करने का निर्देश (Gaya SP File Affidavit) दिया है. वहीं, हाईकोर्ट ने संबंधित थाने के एसएचओ को अगली सुनवाई पर कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में बिहार फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर हुई सुनवाई
याची ने कोर्ट को बताया कि चिरकी थाने के एसएचओ ने याचिकाकर्ता को गिरफ्तार करने की धमकी दी और गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया था. इस पर कोर्ट ने गया के एसपी से जानना चाहा कि जब हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाया था, तो किस अधिकार के तहत चिरकी के एसएचओ ने ऐसा किया.