पटना:हाईकोर्टके रजिस्ट्रार जनरल ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में रजिस्ट्रार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 6 फरवरी 2022 को जारी सर्कुलर के आलोक में कोर्ट के कार्यालय मंगलवार से अपनी पूरी (Patna High Court Open With full Capacity)क्षमता के साथ सामान्य कार्यालय की तरह समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक काम करेगा और कर्मचारियों को अपने पहले की समय के अनुसार कार्यालय आने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-IGIMS की सुरक्षा का ठेका के मामले में पटना हाईकोर्ट ने निदेशक से किया जवाब-तलब
वहीं, हाईकोर्ट के सभी अधिकारियों और स्टाफ को नियत समय कार्यालय आने का आदेश दिया गया है. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोविड- 19 को लेकर समय-समय पर जारी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा गया है. कोरोना की वजह से हाईकोर्ट में भी वर्चुअल माध्यम से सुनवाई हो रही थी लेकिन अब बिहार में संक्रमण की गति में कमी आने के बाद फैसला लिया गया है.