पटना :पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बाहर के पंजीकृत गाड़ियों से शराब की तस्करी करने के मामले को गम्भीरता से लिया है. उच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने उत्पाद अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेटों को देश के किसी अन्य राज्यों में विशेष प्रशिक्षण देने के लिए भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि शराब माफिया की तस्करी से राज्य की अर्थव्यवस्था को चौपट किये जाने को पूरी तरह बंद किया जा सके.
'जहरीली शराब की त्रासदी किसी से छुपी नहीं' : कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य में हो रही शराब की बिक्री निंदनीय है. कोर्ट ने मुख्य सचिव को राज्य के विभिन्न जिलों के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को वैसे वाहनों के वास्तविक मालिकों का सत्यापन करने का आदेश दिया है. जो इसमें संलिप्त हैं. विशेष रूप से पड़ोसी राज्य या किसी अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं. बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी और जहरीली शराब की त्रासदी किसी से छुपी नहीं है.
मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजने का आदेश :कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजने का आदेश दिया, ताकि वह अधिकारियों को फिर से समझा सकें. जस्टिस पूर्णिन्दू सिंह ने सीताराम शाह की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई की. आवेदक के अधिवक्ता दिनकर कुमार ने कोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल में पंजीकृत गाड़ी से 62 लीटर विदेशी शराब बरामदगी का केस दर्ज किया गया है. उनका कहना था कि दर्ज प्राथमिकी में आवेदक का नाम कही नहीं है.
सीताराम शाह को अग्रिम जमानत : बाद में गाड़ी के ड्राइवर के बयान पर आवेदक का नाम गाड़ी मालिक के रूप में दर्ज किया गया है. उनका कहना था कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गाड़ी की जिम्मेवारी बीमा कंपनी की है. बीमा कंपनी ही बता सकती है कि इस गाड़ी से कैसे शराब की तस्करी की जा रही थी. कोर्ट ने सभी पक्षों की ओर से पेश दलील और दायर कागजात देखने के बाद आवेदक को अग्रिम जमानत दी.