बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराब की तस्करी पर HC सख्त, मुख्य सचिव को कड़ी कार्रवाई करने का दिया आदेश - बिहार में शराब तस्करी

बिहार में शराब की धड़ल्ले से तस्करी होती है. इसको लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. दूसरे प्रदेशों से आ रही शराब की गाड़ियों और उसके मालिकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबरय

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 7:32 PM IST

पटना :पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बाहर के पंजीकृत गाड़ियों से शराब की तस्करी करने के मामले को गम्भीरता से लिया है. उच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने उत्पाद अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेटों को देश के किसी अन्य राज्यों में विशेष प्रशिक्षण देने के लिए भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि शराब माफिया की तस्करी से राज्य की अर्थव्यवस्था को चौपट किये जाने को पूरी तरह बंद किया जा सके.

'जहरीली शराब की त्रासदी किसी से छुपी नहीं' : कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य में हो रही शराब की बिक्री निंदनीय है. कोर्ट ने मुख्य सचिव को राज्य के विभिन्न जिलों के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को वैसे वाहनों के वास्तविक मालिकों का सत्यापन करने का आदेश दिया है. जो इसमें संलिप्त हैं. विशेष रूप से पड़ोसी राज्य या किसी अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं. बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी और जहरीली शराब की त्रासदी किसी से छुपी नहीं है.

मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजने का आदेश :कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजने का आदेश दिया, ताकि वह अधिकारियों को फिर से समझा सकें. जस्टिस पूर्णिन्दू सिंह ने सीताराम शाह की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई की. आवेदक के अधिवक्ता दिनकर कुमार ने कोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल में पंजीकृत गाड़ी से 62 लीटर विदेशी शराब बरामदगी का केस दर्ज किया गया है. उनका कहना था कि दर्ज प्राथमिकी में आवेदक का नाम कही नहीं है.

सीताराम शाह को अग्रिम जमानत : बाद में गाड़ी के ड्राइवर के बयान पर आवेदक का नाम गाड़ी मालिक के रूप में दर्ज किया गया है. उनका कहना था कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गाड़ी की जिम्मेवारी बीमा कंपनी की है. बीमा कंपनी ही बता सकती है कि इस गाड़ी से कैसे शराब की तस्करी की जा रही थी. कोर्ट ने सभी पक्षों की ओर से पेश दलील और दायर कागजात देखने के बाद आवेदक को अग्रिम जमानत दी.

'बिहार में धड़ल्ले से शराब कारोबार चल रहा' :शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन की कार्रवाई पर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की. न्यायालय ने कहा कि राज्य में सही मायने में शराबबंदी कानून को लागू करने में नाकाम रहने का नतीजा है कि सूबे में धड़ल्ले से शराब कारोबार चल रहा है.

ये भी पढ़ें :-

Bihar News: बक्सर में हरियाणा नंबर की ट्रक से 50 लाख रुपए की शराब बरामद, मुजफ्फरपुर में सप्लाई की थी तैयारी

Gopalganj News: प्याज की बोरियों के नीचे 50 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था ट्रक

शराब तस्करी का नया खेल: नंबर किसी का, गाड़ी किसी की.. मालिक से लेकर पुलिस वाले तक कंफ्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details