पटना: राजधानी पटना के मुख्य नहर के बांध और चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इसको लेकर दानापुर के अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. राज किशोर श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की.
ये भी पढ़ें: राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकार गठन को लेकर HC में सुनवाई, चीफ सेक्रेटरी ने कोर्ट को दी ये जानकारी
अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि इस नहर बांध और चार्ट भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है. सोन नहर प्रमंडल, खगौल, पटना द्वारा अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए दानापुर के अंचलाधिकारी को लिखा गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.